मलिहाबाद मे खेत से निकली एलटी लाइन की चिंगारी से कस्बे के विकलांग किसान की डेढ़ बीघे फसल जलाकर राख



लखनऊ । मलिहाबाद मे खेत से निकली एलटी लाइन की चिंगारी से कस्बे के विकलांग किसान की डेढ़ बीघे फसल जलाकर राख हो गयी। सूचना के बाद भी दमकल के मौके पर न पहुंचने पर खुद ही पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया।
क़स्बा मलिहाबाद के मोहल्ला बजरिया के रहने वाले विकलांग किसान रहमान हबीब का खेत सैय्यद वाड़ा वार्ड में मोहन रोड के पास है जिसमे खड़ी गेँहू की फसल को काटने के बाद गठ्ठर बना कर जगह जगह रखे हुए थे। बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे खेत के ऊपर से निकली 440 वोल्ट एलटी बिजली लाइन के तारों से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते गेहूं की फसल को स्वाहा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही किसान ने तुरन्त अग्निशमन विभाग को फोन से सूचना दी और खुद व आस पास के किसानों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगा लेकिन तब तक किसान की फसल आग की चपेट में आने से जलकर राख हो चुकी थी। आश्चर्य की बात यह है कि सूचना के बाद भी दमकल वाहन मौके पर नहीँ पहुंचा।
तहसीलदार मलिहाबाद निखिल शुक्ल ने कहा कि मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल को भेजकर जांच कराई गई है व बिजली विभाग को आवश्यक कार्यवाई के लिए लिख दिया गया है।विद्युत विभाग उप केन्द्र मलिहाबाद के एसडीओ दुर्गेश जायसवाल ने बताया कि लेखपाल व बिजली इंस्पेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर किसान बिजली दुर्घटना बीमा की राशि किसान को उपलब्ध करा दी जाएगी।